जंगल के पेड़ पर लटकता मिला वृद्ध का शव क्षेत्र में सनसनी

डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला पतगड़ी के जंगल मे आज सोमवार संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से वृद्ध का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गया। मिली जानकारी के अनुसार भगवान सिंह पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी पतगड़ी, उम्र लगभग 60वर्ष का उसके घर से लगभग दो सौ मीटर दूर जंगल मे एक पेड़ से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गया।
मृतक का पुत्र विजय लाल ने बताया कि लगभग पन्द्रह दिनों से मेरे पिता की दिमागी हालत ठीक नही चल रहा था और ये लगभग पाँच दिन पहले कही चले भी गए थे लेकिन वह घर वापस अपने से चले आए लेकिन रविवार को लगभग बारह बजे शौच के लिए कह कर घर से निकले थे और जब शाम तक नहीं आए तो खोजबीन भी किया लेकिन पता नही चला सोमवार को सुबह इस जंगल से एक व्यक्ति गुजर रहा था कि उसी ने देखा और बताया कि एक आदमी पेड़ से लटक रहा है।
इस घटना की सूचना चोपन थाना व डॉयल 112 न0 को कर दी गई थी। सूचना पर पहुचीं चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।