डाला सीमेंट फैक्ट्री इंटक यूनियन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

डाला सीमेंट फैक्ट्री इंटक यूनियन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

सोनभद्र – स्थानीय नगर क्षेत्र में 1 मई के उपलक्ष्य में डाला सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक संघ इंटक यूनियन ने डाला शहीद स्मारक पर श्रमिको को श्रद्धांजलि अर्पित करके धूमधाम से श्रमिक दिवस मनाया। यूनियन के महामंत्री उत्तम कुमार मिश्र व इंटक जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी के साथ तमाम श्रमिकों ने डाला के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और साथ में ही समय समय पर श्रमिको द्वारा किए गए आंदोलनो पर प्रकाश डाला ।यूनियन नेता ने कर्मचारियों को बताया कि आज के दिन शिकागो शहर में मजदूरों ने काम के 8 घंटे को लेकर धरना प्रदर्शन किया और लम्बे संघर्ष बाद सफलता भी मिली जो आज आप लोग 8 घंटे काम करते हैं यह उन्ही शहीदों की देन है।जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने कर्मचारियों को अपनी एकता मजबूत करने एवं मजदूर वर्ग की मदद करने का आग्रह भी किया और कहा कि इस धरती ने अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं किया है ईश्वर साक्षी है आप सभी मेहनतकश वर्गों को हक जरूर प्राप्त होगा। तत्पश्चात कर्मचारियों, मजदूरों एवं बस मोटर गाड़ी से सफर करने वाले एवं पैदल राहगीरों को तपती धूप में शरबत व ठंडा पानी पिलाया गया श्रमिक नेता उत्तम मिश्रा ने कहा कि इस फैक्ट्री में काम करते हुए भी लगभग 80 परसेंट कर्मचारी गरीबी के कारण उनकी दशा दयनीय हैं सबसे बड़ा कारण यह है कि सैलरी बहुत कम है ऊपर से महंगाई ने कमर तोड़ रखा है इसलिए आज तमाम कर्मचारियों को व यूनियन के सदस्यों के लघु बचत को ध्यान में रखते हुए सभी को 1-1 गुल्लक वितरण किया गया जिससे अति आवश्यक पड़ने पर यह गुल्लक कर्मचारियो के काम आए।इस मौके पर
विनय सिंह,राजेश कुमार,दिलीप सिंह, विनयपाण्डेय,तेज बहादुर चौरसिया,अवनीश पांडेय, अशोक कुमार,कमलेश यादव,विजय पासी, सज्जनमणि,विजय, मानेद्र सिंह,अविनाश पति,अतीश पाठक, राजेश कुमार सिंह के साथ आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks