
एटा। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी एवं दल अपनी-अपनी विसात बिछाने में जुटे हुए हैं हर वोटरों को रिझाने के लिए बड़ नेताओं एवं गठबंधन नेताओं को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में वोटों की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अलीगंज की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुनीता गुप्ता के लिए पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव और अपना दल (एस) के जिला प्रभारी एवं किसान नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में हर घर कैंपेन कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस दौरान चौधरी अवधपाल सिंह यादव ने कहा कि अलीगंज में श्रीमती सुनीता गुप्ता अन्य सभी प्रत्याशियों पर बहुत भारी हैं अलीगंज में सुनीता गुप्ता की लहर बनी हुई है। उनके पति स्वर्गीय संदीप गुप्ता साड़ी संसार वालों द्वारा अपने जीवंत कार्यकाल में समाज हित में किए गए अनेकों कार्य जनता के दिलों पर आज भी सबूत के रूप में मौजूद हैं और इसीलिए यहां की जनता सुनीता गुप्ता को भारी बहुमत के साथ चेयरमैन बनाने जा रही है।
इसके अलावा अपना दल (एस )के जिला प्रभारी एवं कट्टर हिन्दूवादी किसान नेता जिला प्रभारी रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने कहा कि हमारी पार्टी वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी है, इस नाते अलीगंज नगर पालिका परिषद क्षेत्र में हम अपने समर्थकों शुभचिंतकों तथा आम जनमानस से श्रीमती सुनीता गुप्ता के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने का प्रयास करेंगे।
राजू आर्य ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है अन्य कोई भी प्रत्याशी इतने जनाधार वाला नहीं है जो बीजेपी प्रत्याशी को हरा सके।