प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में गरजे विधायक सदर डेविड
चेयरमैन का काम कुछ नहीं, बोर्ड बैठकर भी करानी पड़ती है मुझे

एटा। शहर का विकास अवरुद्ध क्यों है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकास के कई रास्ते खोल रखे हैं, शहरी जनता से लेकर गांव और देहात की जनता को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो, इसके लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं भी संचालित हैं, किंतु इसके बाद भी शहर का विकास जिस तरह होना चाहिए, क्यों नहीं हो पाया? ऐसे तमाम सवाल रविवार के दिन शहर के वार्ड संख्या 16 आवागढ़ हाउस कमला नगर से निर्विरोध सभासद चुने गए शांतनु चौहान गुल्ली द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने जनता के समक्ष उठाए।
इस दौरान प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि शहर में लंबे समय से विकास अवरुद्ध पड़ा है, शहर के तमाम गली मोहल्ले सुविधाओं से वंचित हैं, घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा, नालियां अवरुद्ध और चौक पड़ी हुई हैं, वर्षा के दिनों में ऐसे कई इलाके हैं, जहां घरों में पानी घुस रहा है। लोगों को रात रात भर अपने बच्चों के साथ जगकर घरों से पानी निकालने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने जाएं या घर में रहने के लिए अपनी व्यवस्थाएं देखें, बड़ा सवाल है? उन्होंने बताया कि लंबे समय से पालिका बोर्ड की बैठके नहीं हो पा रही, इसके पीछे जो खास वजह है, वह यही है की वार्ड सदस्य अपने निर्वाचित वार्ड में जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए जो बोर्ड में प्रस्ताव होने चाहिए, बैठके ना होने से उनके प्रस्ताव नहीं हो रहे। लिहाजा शहर के अधिकांश वार्ड समस्याओं से ग्रस्त हैं, लोग कई तरह की परेशानियां झेलने को विवश बने हुए हैं । उन्होंने संदेश दिया, यदि पालिका अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी का होगा तो निश्चित रूप से शहर के कोई भी वार्ड विकास से अछूते नहीं रह पाएंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता को वोट देने की शहर के नागरिकों से अपील की।
इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सभासद एवं निर्विरोध निर्वाचित हुए शांतनु चौहान गुल्ली, अमित चौहान पोली, रामेंद्र पाल सिंह रम्मू चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, युवराज सिंह, पूर्व सभासद वीरेंद्र अग्रवाल टिल्लू, अजय उपाध्याय, नेकसे सोलंकी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।