एटा ~ जनपद भ्रमण एवं निरीक्षण के दूसरे दिन पुलिस नोडल अधिकारी (डीआईजी अलीगढ़ रेंज) ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश, कोरोना काल में विशिष्ट सेवा देने वाले अधीनस्थों को किया सम्मानित, कोतवाली देहात का किया औचक निरीक्षण जनपद एटा भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज दिनांक 19.07.2020 को पुलिस नोडल अधिकारी/पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ डॉ. प्रीतिन्दर सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव हेतु पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में गोष्ठी आयोजित की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा गोष्ठी के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों को कोविड19 से बचने के प्राथमिक उपायों से लेकर मास्क की महत्वता तथा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किए जाने वाले घरेलू नुस्खों के संबंध में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात जनपद एटा में लाॅकडाऊन का प्रभावी क्रियान्वयन कराने तथा कोरोना काल में विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय तथा सभी थानों पर आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए स्थापित की गई कोविड केयर हेल्प डेस्कों को और भी प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद के नगर क्षेत्र के हाॅट स्पाट एरिया में सैनेटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपकरणों को धारण कर ड्यूटी करने व पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद डीआईजी अलीगढ़ रेंज द्वारा थाना कोतवाली देहात का निरीक्षण कर परिसर की व्यवस्थाओं को देख प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात की सराहना की गई, साथ ही कार्यालय के रजिस्टरों को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राहुल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।