खुदकुशी हराम है इसलिए मैं जिंदा हूं आजम खां,

खुदकुशी हराम है इसलिए मैं जिंदा हूं आजम खां, रिपोर्ट योगेश मुदगल

रामपुर, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां पहली चुनावी सभा में काफी भावुक हो गए। कई दफा उनका गला रुंध आया और आंसू भी आ गए। रुंधते गले के बीच उन्होंने कहा कि खुदकुशी हराम है इसलिए मैं जिंदा हूं। कहा कि मैं और मेरे लोग सबसे कमजोर हैं, इसलिए जुल्म ढाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आप क्या चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली मार कर चला जाए।

मुहल्ला चाह खजान खां में शुक्रवार की रात हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि हमें शर्म आती है कि देश की बड़ी कुर्सियों पर बैठे लोग रामपुर की सीट जीतने की बात कहते हैं। हमारे बेटे अब्दुल्ला की दो दफा विधायकी छीन ली गई। हमारे साथ जुल्म किया जा रहा है। हम कमजोर हैं इसलिए जुल्म ढाया जा रहा है। हमने चार बार हुकूमत ऐसे ही नहीं की। हमने खजाने का ताला खोल दिया था।
जलसे में भिड़े समर्थक सपा नेता को मारा थप्पड़

रामपुर। निकाय चुनाव को लेकर शहर में आयोजित जनसभा के दौरान सपाई आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ता ने एक सपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। बाद में मौके पर मौजूद आजम खां के पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने किसी तरह बीच बचाव कराया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks