प्रदेश सरकार ने वित्तीय बजट में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने की घोषणा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । प्रदेश सरकार ने इस वर्ष के वित्तीय बजट में किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने की घोषणा की है। इसके बाद भी किसान नलकूप का कनेक्शन नहीं ले रहे हैं। डीवीएनएल के पास भरपूर उपकरण उपलब्ध हैं। पिछले वर्षों में नलकूप कनेक्शन लेने वालों को आवेदन करने के महीनों बाद भी ट्रांसफार्मर, केबल एवं पोल आदि उपकरण नहीं मिल पाते थे।
शनिवार को विद्युत उपकरण स्टोर एई अजीत उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष किसानों को देने के लिए निगम के पास 25 केवीए के 94 ट्रांसफार्मर, 306 पोल, 14 किमी लंबी केबलें, 2735 पिन इंसुलेटर, 646 डिस्क इंसुलेटर एवं 2100 से अधिक क्रॉस आर्म सहित अन्य सभी प्रकार के नलकूप उपकरण उपलब्ध हैं। उसके बाद भी नलकूप कनेक्शन लेने वाले किसान सामान लेने नहीं आ रहे हैं। किसानों को फोन कर बुलाना पड़ रहा है। जबकि पिछले वर्षों में उपकरणों की कमी के चलते किसानों को कई-कई महीनों तक उपकरण स्टोर के चक्कर लगाने पड़ते थे।
सालभर में आ जाते थे 2100 नलकूप आवेदन शनिवार को विद्युत वितरण खंड ग्रामीण एक्सईएन एपी सिंह ने बताया कि सालभर के अंदर जिले के औसत 2100 किसान नलकूप कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। प्रतिदिन पांच आवेदन का औसत रहता है। फसल के बुवाई एवं कटाई के दौरान लगभग चार महीने कनेक्शन आवेदन बेहद कम रहते हैं। वहीं सात महीने नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन आते हैं। इस प्रकार दोनों डिवीजन के तहत वर्ष में 2100 नलकूप आवेदन आ जाते हैं। महीनें का औसत 175 आवेदन तक रहता है।
किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने के संबंध में शासनादेश से अब तक कोई लिखित आदेश नहीं आया है। लेकिन सरकार की घोषणा होने के बाद से ही किसानों ने नलकूप का बिल जमा करना बंद कर दिया है। किसान अप्रैल माह का बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
राजकुमार, एसई, विद्युत वितरण मंडल एटा