
एटा- शासन की मंशानुरूप माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा किया गया लावारिस वाहनों का निस्तारण। शासन की मंशानुरूप माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा एव अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री विनोद कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में अपर उप जिलाधिकारी एटा श्री वेद प्रिय आर्य, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुनील कुमार त्यागी तथा थानाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह पिलुआ के नेतृत्व में आज दिनांक 29.04.2023 को *कुल 33 वाहनो (19 मोटरसाईकिल,03 ट्रक,09 कार, ट्रैक्टर 01, कैंटर 01)* की नीलामी करायी गयी । वाहनो को नीलामी के दौरान 20,10,000/= रुपये (बीस लाख दस हजार रुपए मात्र) में मेसर्स गुप्ता एंड संस के मालिक श्री नरेश चंद्र गुप्ता पुत्र श्री ओमप्रकाश नि0 गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के पास जीटी रोड कोतवाली नगर एटा ने सर्वोच्य बोली लगाकर लावारिस वाहनो को खरीद लिया गया है । नीलामी की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई। नीलामी से प्राप्त धन को नियमानुसार राजकोष में जमा कराया जायेगा ।