सनबीम स्कूल सारनाथ में वाराणसी डिस्ट्रिक्ट अन्तर्विद्यालयीय एवं कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023′ का शुभारंभ

सनबीम स्कूल सारनाथ समेत वाराणसी के 20 विद्यालयों एवं कॉलेजों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया
सनबीम स्कूल सारनाथ के ऑडिटोरियम ‘ प्रतिभा ‘ में शनिवार दिनांक 29 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय वाराणसी डिस्ट्रिक्ट अन्तर्विद्यालयीय एवं कॉलेज टेबल-टेनिस चैंपियनशिप-23 का शुभारंभ हुआ।इसमें वाराणसी के 20 विद्यालयों एवं कॉलेजों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। प्रतिभागियों में खेल के प्रति उत्साह एवं जीतने का जज़्बा देखते ही बन रहा था।
सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड मेम्बर्स ने मुख्य अतिथि श्रीमती आर्यमा सान्याल निदेशक वाराणसी अन्तर्राष्ट्रीय विमानतल दीपक कुमार बहल अध्यक्ष वाराणसी डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन एवं श्रीमती सरिता गोकर्ण सेक्रेटरी वाराणसी डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
मुख्य अतिथि के साथ सभी सम्मानित अतिथियों एवं बोर्ड मेम्बर्स ने दीप प्रतिस्थापन किया। विद्यालय के छात्र नीति विश्वकर्मा कक्षा-7 निमिषा कक्षा-7 ग्रेशिका सोनकर कक्षा-7 इशिका सोनकर कक्षा-8 उदिता प्रधान कक्षा-10 सुहानी कक्षा-10 संकेतिका सिंह कक्षा-10दिव्यांशी पवार कक्षा-5 एवं आराध्या यादव कक्षा-8 द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं। सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक निदेशिका भारती मधोक एवं उपनिदेशिका अमृता बर्मन ने भी शुभकामनाएँ दीं। सनबीम शिक्षण समूह के ऑनरेरी निदेशक हर्ष मधोक ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतिस्पर्धा एवं खेल की भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी तथा अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने अतिथिगण का स्वागत एवं अभिनन्दन किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। तदुपरान्त प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। यह प्रतियोगिता 30 अप्रैल 2023 को समाप्त होगी और उसी दिन अपराह्न 2:45 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है।