
*बिजली आन्दोलन 142वा दिन जांच शुरू,धरना जारी*
मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग की लूट के विरोध में,विद्युत अधिकारियों पर एफ आई आर की मांग को लेकर आप जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा एडवोकेट का अनशन लगातार जारी है।अनशन के समर्थन में पूर्व पार्षद प्रत्यासी विष्णुकांत विश्वकर्मा,विजय गोस्वामी (बादल),राजेश चतुर्वेदी,परिवर्तन पटेल,प्रथम अमिलीय,मालिक अमिलीय,महेश बंसल,राजकुमार सिंह,राजेश द्विवेदी,Adv राजेंद्र प्रसाद,प्रकाश श्रीवास्तव,खलील खान,आदि लोग
धरना स्थल में उपस्थित हुए lयह धरना आम जन की आवाज बन चुका है।