ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा पंचदिवसीय महायज्ञ संपन्न हुआ

ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा पंचदिवसीय महायज्ञ संपन्न हुआ।

मां राजराजेश्वरी ललीतांबिका का किया गया हवन व पूजन।

गुरुकुल सप्तऋषि की स्थापना हेतु रखी गई नींव।

वाराणसी
जैसा कि ज्ञात हो कि ब्रह्मराष्ट्र एकम की ओर से मां भगवती राजराजेश्वरी ललितांबिका देवी का पंचदिवसीय पूजन व महायज्ञ ग्राम गोबरदहा तहसील चुनार जिला मिर्जापुर शक्तेशगढ में दिनांक 24 अप्रैल दिन सोमवार से शुरू हुआ था। दिनांक 28 अप्रैल दिन शुक्रवार को समापन के पश्चात ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा महाप्रसाद वितरण किया गया। यह पंच दिवसीय महायज्ञ मां कामाख्या शक्तिपीठ के साधक पंडित दिवाकर जी महाराज द्वारा संपूर्ण किया गया। महायज्ञ के प्रथम दिन वेदी पूजन और प्रभात फेरी के पश्चात हवन धार्मिक प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य यजमान सनातनी संस्था ब्रह्मराष्ट्र एकम के संस्थापक डॉ सचिन सनातनी एवं उनकी धर्मपत्नी प्रिया मिश्रा रहीं। ब्रह्मराष्ट्र एकम द्वारा विधिवत पूजन व महायज्ञ संपन्न किया गया। साथ ही सप्तऋषि गुरुकुल आश्रम की नींव रखी गई। तथा अंतिम दिन 28 अप्रैल दिन शुक्रवार को ग्राम वासियों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में समस्त मधुबनी परिवार रविंद्र नाथ मिश्र सतीश चंद्र मिश्र पं दिवाकर गुरुजी धीरेंद्र पांडेय शिवदत्त द्विवेदी श्रीराम द्विवेदी अनंत कुमार मिश्रा धर्मेंद्र त्रिपाठी डॉ के एन पांडेय डॉ विद्यासागर पांडेय अंशुल पाठक सुजीत अधिकारी संतोष कश्यप कमलेश शुक्ला सूर्य प्रकाश सेठ प्रकाश राकेश गुप्ता राजू राजभर कुशल पाल राजेश पांडेय आशीष मिश्रा आदित्य सिंह भानू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks