फीस वापस करने के लिए गंभीर नहीं हैं निजी स्कूल, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज, । निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल की 15 फीसदी फीस वापस नहीं लौटाने पर नोएडा के डीएम द्वारा की गई कार्रवाई का असर कासगंज में भी दिखने लगा है। जनपद में भी अभिभावक निजी स्कूलों से 15 ़फीसदी फीस की वापसी की मांग करने लगे हैं। यह बात अलग है कि निजी स्कूलों में अब तक इस संबंध में कोई ठोस पहल नहीं की है। यह स्थिति तब है जब हाईकोर्ट ने 15 ़फीसदी फीस वापस करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह का कहना है कि जनपद में निजी स्कूलों द्वारा फीस वापसी के संबंध में क्या कार्रवाई कराई जा रही है इसकी डिटेल निजी स्कूलों से मांगी जा रही है। हाईकोर्ट के निर्देश का पालन कराने के सख्त दिशा निर्देश निजी स्कूलों को जारी किए गए हैं। कासगंज में अब तक उनके पास इस संबंध में किसी भी अभिभावक द्वारा फीस वापसी को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है। यदि कोई शिकायत आएगी तो संबंधित स्कूल के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों को 15 फीसदी फीस स्कूल प्रबंधन वापस करें इसके प्रयास कराए जा रहे हैं। डीएम हर्षिता माथुर का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। निजी स्कूल संचालक हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कर 15 ़फीसदी फीस अभिभावकों को वापस करने की व्यवस्था करें। अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।