
एटा ! स्थानीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां दिन प्रतिदिन अपने शबाब पर पहुंच रही हैं ! आज शुक्रवार को एटा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुधा गुप्ता के मुख्य चुनाव कार्यालय का भव्य उदघाटन हवन यञ की धार्मिक रीतियों के अनुरूप जी.टी. रोड स्थिति फरूखाबाद वाली धर्मशाला में किया गया ! इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन , पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा , सदर विधायक विपिन वर्मा “डेविड” , प्रत्याशी पति पंकज गुप्ता एड. , हरेन्द्र राजपूत आदि अनेकों भाजपाई मौजूद रहै !