पहले मत दान फिर जलपान- प्रो शैलेंद्र वर्मा।

शिक्षा शास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी मे भारत स्काउट और गाइड के 5 दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिवस 27/04/2023 को मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रो शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि मतदान को प्राथमिकता देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जागरुकता रैलीनि को शिक्षशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली भारत माता मंदिर से होते हुए फातमान रोड से गुजरती हुई गांधी अध्ययन पीठ मलदहिया पर समाप्त हुई.इस अवसर पर प्रो अरविंद पांडे प्रो सुरेंद्र राम प्रो रामाकांत सिंह डॉ राखी देब डॉ वीणा डॉ दिनेश कुमार डॉ ज्योत्सनारमेश कुमार प्रशिक्षक जाकिर हुसैन डॉ मीना कुमारी अभिषेक गौरव नीलेश जायसवाल संदीप प्रजापति संदीप यादव सक्षम मिश्रा अनिल कुमार पटेल अमित मिश्रा अमित पल्लवी अग्रवाल शालिनी केसरवानी और अन्य लोग मौजूद रहे। यह जानकारी विवि के सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ नव रतन सिंह ने दी