रघुनाथ सिंह को स्मरण करते हुये उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई

स्वतंत्रता सेनानी, बनारस के प्रथम सांसद एवं जहाजरानी निगम के पूर्व अध्यक्ष स्व.रघुनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मेयर पद के कांग्रेस उम्मीदवार अनिल श्रीवास्तव के सिगरा आवास पर‌ एक भावपूर्ण समागम के बीच रघुनाथ सिंह को स्मरण करते हुये उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई।

उक्त अवसर पर हुये संगोष्ठी समागम की अध्यक्षता करते हुये प्रांतीय कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अजय राय ने कहा कि रघुनाथ सिंह ऐसे आदर्श राजनीतिज्ञ थे, जिन पर काशी के गौरव थे।

पूर्व सांसद डा.राजेश मिश्र ने कहा कि रघुनाथ सिंह प्रखर संसदविद् थे और राजनीति में वैसा संसदीय मुकाम गहरी अध्ययनशील अभिरुचि से ही संभव है।
उक्त अवसर पर एआईसीसी सचिव एवं छग के दर्जा प्राप्त मंत्री श्री राजेश तिवारी ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

आरंभ में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान के पूर्व अध्यक्ष प्रो.सतीश कुमार राय ने विस्तार से रघुनाथ सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनसे जुड़े कई संस्मरण सुनाये जो राजनीति से जुड़े सार्वजनिक जीवन में आने वालों के लिये प्रेरक नजीर की हैं।

अंत में रघुनाथ सिंह जी के पौत्र शुभम सिंह ने उनके निजी जीवन की सादगी पर प्रकाश डालते हुये आभार व्यक्त किया। श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थे सर्वश्री अनिल श्रीवास्तव, राघवेन्द्र चौबे, राजेश्वर पटेल, अरविन्द किशोर राय, मकसूद खान, सुनील श्रीवास्तव, अविनाश,‌ इमरान खान आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks