मारहरा में भाजपा प्रत्याशी का खुला कार्यालय, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। नगरीय निकाय चुनाव का समय नजदीक आते ही पार्टियों के प्रत्याशी भी सकिृय हो उठे हैं। निकाय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय खुलने का क्रम भी शुरू हो गया है। इसी कडी में बुधवार को मारहरा कस्बा में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कस्बा के नदरई मार्ग पर कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्रसिंह लोधी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होने मौजूद लोगों से कहा, कि भाजपा की नीतियों से सर्वसमाज खुश है और पार्टी के साथ जुड रहा है। उन्होने कहा, कि मारहरा नगर पालिका परिषद का चुनाव भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। इस मौके पर मारहरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि विजयसिंह टाईगर, सकलैन कुरैशी, इलियास कुरैशी, पिंटू कुरैशी, राशिद कुरैशी, खिल्लूमियां आदि मौजूद रहे।