
यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सीएम योगी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई। आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। मां सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।
यह पहली बार है यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम परीक्षाएं खत्म होने के महज 67 दिनों बाद ही घोषित कर दिया गया। यह 100 वर्षों में पहली बार हुआ है जब इतनी जल्द परिणाम घोषित किया गया है।