20 हजार के इनामी को लगी गोली, गिरफ्तार

20 हजार के इनामी को लगी गोली, गिरफ्तार*

गंजडुंडवारा, । कोतवाली क्षेत्र मे बीती रात बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। मौके से पुलिस को तमंचा कारतूस, बाइक मिली है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने बदमाश का आपराधिक इतिहास जुटाया। बदमाश मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ से 20 हजार रुपये का इनामी निकला है। एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। घायल बदमाश को अस्पताल भर्ती कराया गया है। शिनाख्त के बाद पुलिस टीमों ने फरार अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि गंजडुंडवारा पुलिस को बीती रात जानकारी मिली कि बदमाश अनुज पुत्र कमलेश अपने 2 अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से पचपोखरा से राम छितौनी जा रहा है। इसके बाद गंजडुंडवारा पुलिस ने मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बाइक आती देख रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह गिर गया। दो बदमाश भाग गए। घायल बदमाश अनुज पुत्र कमलेश निवासी बाउरी पटियाली निकला। उसके पास से एक तमंचा, तीन खोखा, एक कारतूस, एक बाइक बिना नंबर की मिली। पूछताछ में बाइक चोरी की बताई है।

बदमाश मैनपुरी के थाना एलाऊ से 20 हजार का इनामी निकला है। फरार आरोपियों की पहचान आलोक पुत्र जयसिंह व रजनीश पुत्र जय सिंह निवासी नगला छवि पटियाली के रूप में हुई है।

एएसपी जितेंद्र दुबे रात में भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इनामी बदमाश के विरुद्ध नोएडा के थाना कासना, नॉलेज पार्क, मैनपुरी के थाना एलाऊ समेत अन्य थानों में मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर, एसआई विक्रम सिंह समेत उनके हमराह शामिल रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks