*हाथरस समेत यूपी के 5 जिले कोविड-19 फ्री घोषित*
*#लखनऊ:* उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत देने वाली खबर है। दरअसल अब प्रदेश के पांच जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि बरेली और प्रयागराज के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब इन दोनों जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। वहीं शाहजहांपुर जिला भी कोरोना मुक्त होने की कगार पर है। इससे पहले यूपी के पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज जिले कोविड-19 फ्री हो चुके हैं।
शनिवार को अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के कई जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। पूरे प्रदेश के लिए ये खुशखबरी है कि प्रशासन, पुलिस स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों ने मिलकर एकजुट होकर कार्य किया है और कई जिले एक ओर से कोरोना वायरस से मुक्त होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जनता का अपार सहयोग मिल रहा है।