
12 बिजली चोरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल। मैनपुरी बिजली चोरी के केसों की सुनवाई पर न्यायधीश मीता सिंह द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए उन बिजली चोरों के खिलाफ बिना जमानती वारंट जारी किए थे जो न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिस पर विभिन्न थाना से पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर सख्त कार्रवाई करते हुए फौरन सिंह ,आदेश थाना करहल रघुवीर ,संतोष एवं मिलाप सिंह निवासी पदमपुर थाना किशनी रामवीर सिंह निवासी मुरई थाना थाना बेवर राकेश निवासी धर्मनगरपुर थाना कुर्रा पवन निवासी टिकरा हार थाना कुर्रा चोखे लाल, अल्केश ,रामबाबू निवासी मेरापुर थाना एलाऊ बंटू निवासी कीरतपुर थाना एलाऊ सभी बिजली चोरी के आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिस पर न्यायधीश स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह को विद्युत विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा बताया गया है कि सभी विद्युत चोरी के आरोपी हैं उनके विरुद्ध संबंध की तमिल हो चुकी है उसके बावजूद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं जिस पर सभी लोगों के विरुद्ध बना जमानती वारंट न्याय जी द्वारा जारी किए गए इस पर न्यायालय की कोर्ट मोहर्रिर शशि यादव बनाये गए बिना जमानती वारंट बना बनाकर विभिन्न थानों में भेजे गए पुलिस ने न्यायालय के द्वारा जारी किए गए बिना जमानती वारंट पर सख्त कार्रवाई करते हुए सभी बिजली चोरी को आरोपियों को छुट्टी के दिन गिरफ्तार किया और न्यायालय में रविवार को 23 अप्रेल को पेश किया गया जिस पर रिमांड मजिस्ट्रेट द्वारा सभी 12 आरोपियों को बिजली चोरी में वांछित थे जिला कारागार मैनपुरी भेजा गया इसके अलावा आज 2 दिन बाद न्यायालय छुट्टी होने कारण खुला इन 12 आरोपियों के अलावा चार आरोपी और थाने से पकड़ कर आए जिसमें दो करावली कोतवाली के थे कुरावली के तथा 13 + बिजली चोरी के आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया कर जमानतें करायी