सीमा गुप्ता गुप्ता जी ने अपना नामांकन एटा कलेक्टेड में जमा किया

एटा,दिनांक 23 अप्रैल 2023 रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस की सम्मानित प्रत्याशी के रूप में एटा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती सीमा गुप्ता गुप्ता जी ने अपना नामांकन एटा कलेक्टेड में जमा किया इससे पूर्व प्रातः 11:00 बजे से पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन के गांधी मार्केट कैंप कार्यालय पर प्रत्याशी और पार्टी समर्थकों की अपार भीड़ एकत्रित थी जिन्होंने माला और पुष्प भेंट कर मिठाई खिलाकर सीमा गुप्ता जी का सम्मान किया और अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित
वार्ड नंबर 4 लालपुर से कांग्रेस सभासद प्रत्याशी श्री सनी आजाद एवं वार्ड नंबर 5 पटियाली गेट से श्रीमती नाजिमा वार्ड नंबर 10 पंजापुरा से श्री आमिर अली वार्ड नंबर 18 से रेवाड़ी मोहल्ला से श्रीमती नरगिस वारसी ने किया नामांकन
इस अवसर पर
गंगा सहाय लोधी जिलाध्यक्ष
ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष आशिक अली भोले पूर्व शहर अध्यक्ष तारा राजपूत एआईसीसी सदस्य राम कुमार सक्सेना शत्रुघन चौहान आशू यादव पीसीसी सदस्य महिला जिला अध्यक्ष सरिता अंबेडकर वसीम सलमानी भोला गुप्ता संगठन उपाध्यक्ष आबिद अली सुभाष सागर पूर्व सभासद चंद्रकांत गांधी मुन्नालाल पाथरे रजनेश पाराशर देवेंद्र प्रताप लोधी प्रमोद कुमार बंटी संजीव गुप्ता शिवदत्त उल्लाह खान जयकुमार रियाज अब्बास सुल्तान अली अब्बास जितेंद्र सिंह बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks