
फर्रुखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट
बहुजन समाज पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी बनाएंगे पत्नी मनोज अग्रवाल नामांकन हो चुका है सभासद प्रत्याशियों को अभी तक टिकट नहीं दिया गया बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष बहुजन समाज के संरक्षक जिला स्तर के पदाधिकारियों को मनोज अग्रवाल ने चूरन और चटनी मुर्गा मुसल्लम मदिरा जैसे का भोग कराया लक्ष्मी का दान दिया उसी के आधार पर बहुजन समाज पार्टी जिला स्तर के पदाधिकारियों ने मनोज अग्रवाल के सामने घुटने टेक दिए मनोज अग्रवाल के द्वारा ही जिला यूनिट चल रही है क्या लगता है जाटव समाज के मतदाता इस बार मनोज अग्रवाल को मतदान करेंगे नहीं लगता है हर बार जाटव समाज को वोट बहुजन समाज के पदाधिकारी जाति के बनिया मनोज अग्रवाल बिजनेसमैन भ्रष्टाचार का माफिया दलितों का खून निकाल निकाल कर मतदाता के रूप में वोट लेने में कामयाब हो जाता है ऐसे लोगों को इस बार नहीं वोट नहीं मिलेगा वार्ड नंबर 12 से राजेश यादव से मोटी रकम लेकर पदाधिकारियों ने टिकट दी जनपद में बहुत बड़ा भेदभाव हुआ है राजेश यादव जैसे व्यक्ति को क्यों टिकट दी गई है इसका मतलब साफ जाहिर हो रहा है कि सभासद की टिकट क्या बसपा के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ने कितने लोगों को भेजिए नहीं लगता है सिर्फ एक ही जनपद में एक राजेश यादव जैसे कुख्यात मास्टर शातिर दिमाग वाले आदमी को जाटव समाज का वोट बेचने का काम किया है क्या लगता है कि इस बार मनोज अग्रवाल को हाथी पर मोहर लगेगी नहीं लगेगी क्योंकि मतदाता समझ चुका है कि बनिया मनोज अग्रवाल सिर्फ व्यापारी है और वह मतदाताओं का व्यापार करता है ऐसे व्यापारी को जनपद में इस बार कोई मौका नहीं मिलेगा 15 साल से नगरपालिका को लूट का अड्डा बना रखा मनोज अग्रवाल ने मनोज अग्रवाल तुम पैसे के दम पर दलालों को पाल सकते हो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकते हो लेकिन इस बार दलित मतदाताओं को गुमराह नहीं कर पाओगे यह कहना पूर्व बसपा पदाधिकारियों का है पदाधिकारियों ने बताया है कि मनोज अग्रवाल सिर्फ अपने बिजनेस से प्यार करता है उसे ना पार्टी से मतलब ना बसपा के कार्यकर्ताओं से मतलब मनोज अग्रवाल का कहना है कि मेरे पैसे में दम है मेरे जूते में दम है कि मैं दलित का वोट ले लेता हूं कुछ पदाधिकारियों ने बताया है कि मनोज अग्रवाल पैसे की बदौलत हर बार चुनाव जीते थे इस बार जीतने में कामयाब होंगे या नहीं होंगे ब्यूरो रिपोर्ट हमारे संवाददाता रमन शुक्ला