एटा पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते अलग-अलग मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा 02 आरोपी को दण्डित किया गया है।

विवरण
1.अभियुक्त मुवीन उर्फ मुब्बी पुत्र मौ0 नईम निवासी मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर जिला एटा संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 350/2015 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय एनडीपीएस एक्ट एटा द्वारा अभियुक्त को 04 वर्ष कठोर कारावास एवं ₹10000 अर्थदंड से दंडित किया गया है।
2.अभियुक्त गपुआ उर्फ राकेश पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ढकपुरा थाना जैथरा एटा संबंधित मु0अ0सं0 42/2006 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रिजोर एटा को दोषी पाते हुए मा0 न्यायालय एडीजे 3 एटा द्वारा अभियुक्त को 03वर्ष 06 माह कारावास एवं 5000/-रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।