विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया कैन्ट विधानसभा के वार्ड सिगरा नगवां में जनसंपर्क एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशी नगीना यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।

आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 दिन वृहस्पतिवार को प्रातः समय में कैन्ट विधानसभा के वार्ड सिगरा व सायंकाल में वार्ड नगवां में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा घर–घर जाकर जनसंपर्क किया गया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा वार्ड नगवां में भाजपा पार्षद प्रत्याशी नगीना यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
जनसंपर्क के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, सभी के समान विकास में विश्वास रखती है और समाज के प्रत्येक अंग के विकास के लिए शत प्रतिशत प्रयत्न करती है। भारतीय जनता पार्टी का देश के हर व्यक्तियों के लिए एक ही सपना है कि राष्ट्र का हर भाग भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त हो राष्ट्र का समग्र समावेशी विकास हो। प्रत्येक नागरिक राष्ट्र की उन्नति के लिए आगे बढ़े और राष्ट्र के विकास में योगदान दें। यह तभी संभव है जब स्थायित्व वाली सरकार हो जो दूरगामी सोच को लेकर चले। आज हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी सोच के चलते देश में विकास की बयार चल पड़ी है जो देश को तेजी से प्रगति के पथ पर ले जा रही है। हम सभी नागरिक इसमें अपना योगदान अपने कीमती वोट को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल पर देकर कर सकते हैं।
जनसंपर्क के दौरान लोगों में भारी उत्साह और जोश दिखा। साथ में उपस्थित रहे सिगरा पार्षद प्रत्याशी सिंधु सोनकर राजेन्द्र अद्दु शोभनाथ मौर्य नगवां पार्षद प्रत्याशी नगीना यादव मिठाई लाल यादव शैलेश त्रिपाठी रवि जायसवाल अनूप यादव व अन्य।