#Etah Corona Update…
आज की रिपोर्ट्स में 6 कोरोना पोज़िटिव
4 एटा सिटी से 1 निधौली कलां ओर 1 जैथरा से
1 ◾शहर के पटियाली गेट निवासी 32 वर्षीय गर्भवती महिला रेंडम ट्रू-नॉट की जांच के दौरान पॉजिटिव निकली
2 ◾शांति नगर निवासी 75 वर्षीय व्रद्ध जांच में कोरोना पॉजिटिव। ये बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित थे। इनको दिल की बीमारी, सुगर और सांस की बीमारी है।
3 ◾पीएनबी वाली गली एमपी नगर निवासी 35 वर्षीय महिला को जुखाम होने पर अपनी जांच जिला चिकित्सालय से कराई थी जोकि आज पॉजिटिव पाई गई हैं।
4 ◾एटा निवासी 20 वर्षीय युवक जांच में पॉजिटिव हैं। ये आर्मी में तैनाती है वर्तमान में इनकी पोस्टिंग लखनऊ में है। परिवार आगरा में रहता है। एटा से इनका फिलहाल कोई सम्बंद नही है। इनका दोस्त कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इनके पिता भी आर्मी में अम्बाला पोस्टिड हैं।
5 ◾पोज़िटिव निकले लोगों में निधौली कलाँ थाने का 52 वर्षीय सिपाही निधौलीकलां थाने में करायी जांच में पॉजिटिव निकला है। ये अभी अपने घर गाजीपुर है।
6 ◾जैथरा के अहरई बढ़ापुर गाँव निवासी 58 वर्षीय पुरूष यूपी पुलिस अलीगढ़ में कार्यरत हैं। ये किडनी की बीमारी से ग्रसित है। जेपी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में जांच में पॉजिटिव निकले है।