चार लाख में से 1.20 लाख रुपये का बंडल किया पार, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। बैंक मे रूपये जमा करते समय चोरों ने लाखों रूपये का बंडल पार कर दिया। रूपये का बंडल चोरी करते समय चोर कैमरे में कैद हो गया है। मामले की रिपोर्ट चोरों के विरूद्ध दर्ज कराई गई है।
थाना पिलुआ के गांव बरा बरई निवासी ओमप्रकाश कुशवाह ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शराब ठेका के अनुज्ञापी है और पत्नी ठंडी सड़क स्थित मॉडल शॉप की अनुज्ञापी है। तीन अप्रैल को सेल्समैन कृष्णवीर, गोलू निवासी बरा बरई इंडियन बैंक में चार लाख रूपये जमा करने आएं थे। इसी दौरान बैंक से एक लाख 20 हजार रूपये का बंडल चोरों ने पार कर दिया। बंडल पार करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।