ब्रेकिंग लखनऊ
एक मानसिक रूप से बीमार सरकारी डॉक्टर कर रहा ग्रामीणों का इलाज

काकोरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज के पद पर तैनात पवन सिंह कई वर्षों से पद पर तैनात है
क्षेत्रीय लोगों से आए दिन करते हैं अभद्रता
क्षेत्रीय लोगों की माने तो डॉ पवन सिंह मानसिक रूप से बीमार सभी को गाली गलौज देते अपने पद की धमकी देते
है की मेरा कोई भी कुछ भी नहीं बिगड़ सकता है
अपने सम्मानित उच्च अधिकारियों को भी गाली देते हैं
सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ भी अभद्रता आए दिन करते रहते है
आखिर किसके रहमों करम से एक मानसिक रूप से बीमार डॉक्टर को मुख्य पद पर रखा गया है सोचने वाली बात है कि
यही BJP सरकार मे होता है की
एक मानसिक रूप से बीमार डॉक्टर को जनता का इलाज करने के लिए रखा गया जो स्वयं एक मानसिक रूप से पूरी तरह से बीमार है