
भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई
एटा। ईद-उल-फितर सहित अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, साफ सफाई कराते हुए विद्युत, जलापूर्ति की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी करने, भड़काऊ पोस्ट डालने, फारवर्ड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*दीवार काट 80 हजार व जेवरात कर किए पार*
एटा। दीवार काटकर चोरों ने नकदी, लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना रिजोर के गांव नगला बरी निवासी सुमित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 अप्रैल को दीवार काटकर चोर घर में घुस आए। घर से 16 हजार रूपये, लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*सट्टे की खाईबाड़ी करते एक गिरफ्तार*
एटा। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी संदीप वार्ष्णेय निवासी एमपीनगर सैयद वाली गली नंबर तीन कोतवाली नगर को पकड़ा। सट्टे का रजिस्टर, 15 पर्ची, चार मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*जानलेवा हमले का आरोपी पकड़ा, जेल भेजा*
एटा। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जलेसर पुलिस ने आरोपी शनि निवासी गुदाऊ जलेसर को पकड़ा। आरोपी पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गुदाऊ पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा है। पुलिस उससे मामले के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।