
ट्रेक्टर लूट के लालच में जान गवांई :लूटे गए चार हजार रुपए , आधार कार्ड ,दो मोबाइल ,२१० ग्राम डायजापाम सहित दो गिरफ्तार अन्य दो की तलाश जारी।
कासगंज,दिनांक १८/०४/२३ को थाना कासगंज के अन्तर्गत लोकेश पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम हनौता ने थाना सिकन्दर पुर वैश्य में लिखित तहरीर दी कि वह और वेदप्रकाश पुत्र महेन्द्र पाल निवासी ग्राम गुडगुडी थाना सहावर ट्रेक्टर के साथ खड़े थे तभी जगदीश पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम जिरौली थाना दादों अलीगढ़ , ओमप्रकाश पुत्र नैक्से पुत्र चन्द्र पाल निवासी ग्राम नगला खुशहाली पुर थाना सोरों उसके पास आए और भूसा ले जाने के लिए ट्रैक्टर बुक कर लिया। जैसे ही ये लोग कादरगंज रोड पर पहुंचे तो पुल पार करके इनके तीन परिचित अज्ञात साथी और मिल ग ए और फिर इन्होंने कोल्ड ड्रिंक पी जिसे पीकर जगदीश सहित वह और वेदप्रकाश बेहोश हो गए , इस दौरान ओमप्रकाश और उसके साथियों द्वारा मेरी जेब से चार हजार रुपए व साथी वेदप्रकाश की जेब से पांच हजार रुपए , आधार कार्ड , और मोबाइल लूट लिए। इसी दौरान मुझे व वेदप्रकाश को होश आ गया और जगदीश की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में सिकन्दर पुर वैश्य पुलिस द्वारा मु.अ.सं.५१/२३ के नामित ओमप्रकाश व उसके साथी जयप्रकाश पुत्र मेघ सिंह निवासी नगला क्रिश्चियन थाना सोरों को गिरफ्तार कर लिया , जिनके पास से लूटे हुए दो मोबाइल दो आधार कार्ड ,चार हजार रुपए नकद राशि व २१० ग्राम नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद हुए।
अन्य अभियुक्त बब्लू उर्फ शाका पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी ग्राम नगला बावन थाना अलीगढ़ ,रजनेश पुत्र भूरा पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम बसेरी थाना गंगीरी अलीगढ़ को पुलिस तलाश रही है इन चारों का आपराधिक इतिहास है । जिसमें बब्लू पर थाना कासगंज,गंगीरी में पांच ,रजनेश पर थाना कासगंज में एक, जयप्रकाश पर थाना कासगंज में एक, ओमप्रकाश पर थाना कासगंज और सोरों पर दो मुकदमे , संगीन अपराधों में दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ,नि.अ.हरिविलास,उ .नि. विनय कुमार शर्मा,का.राजीवकुमार ,है.का.श्याम सुन्दर ,का.५१५अमित कुमार, सभी थाना सिकन्दर पुर वैश्य , कासगंज मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक कासगंज।