कॉमरेड बृंदा करात का फूलमाला, पुष्पगुच्छ एवं गगनभेदी नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत


सिंदरी (घनबाद):-
सीपीआई(एम) पोलितब्यूरो सदस्य ,पूर्व सांसद कॉमरेड बृंदा करात का चासनाला दौरे का आज दूसरे दिन कॉमरेड वृंदा करात सेल कोल डिवीजन के ऊपर सिम डिपार्टमेंट एवं सी.पी.पी. सेल कोल डिपार्टमेंट का दौरा किया। विजिट के दौरान वहां कार्यरत मजदूर , कर्मचारी एवं ठेका मजदूरों ने कॉमरेड बृंदा करात का फूलमाला, पुष्पगुच्छ एवं गगनभेदी नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
वहां उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कॉमरेड बृंदा करात ने कहा केंद्र सरकार की जनविरोधी मजदूर विरोधी नीतियों के कारण आज मजदूर के मेहनत का उचित मूल्य उसका मेहनत का हिस्सा उसे नहीं मिल रहा है। मजदूर के मजदूरी का इस्तेमाल केवल पूंजीपतियों को मुनाफा बढ़ाने मे किया जा रहा है । लाल झंडा मजदूरों के मेहनत के लूट के खिलाफ लगातार संघर्ष में है।
मजदूरों को संबोधित करते हुए जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य कॉमरेड सुजित भट्टाचार्य ने कहा सी.आई.टी.यू के अथक प्रयास से सेल मैनेजमेंट को हम लोगों ने मजबूर किया की स्थाई मजदूरों के साथ ही सेल कोल डिवीजन में कार्यरत 83,000 ठेका मजदूरों का भी वेतन समझौता करना होगा ! इसके लिए संघर्ष जारी है। दौरे में साथ आए सीपीआई(एम) झारखंड राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश विप्लव , बिहार कोयलरी कामगार यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सुंदर लाल महतो, उपाध्यक्ष योगेंद्र महतो सीपीआई(एम) धनबाद जिला सचिव संतोष घोष ने भी मजदूरों को संबोधित किया।
स्वागत अखिलेश साहू, किसान कुमार ,नारायण बाउरी , कार्तिक जी ,शैलेंद्र कुमार ,समीर मंडल ,सी एन घोष, शत्रुघ्न महतो ,एमडी रोएफे ने किया।कल 18 अप्रैल चासनाला में मजदूरों के मसीहा कॉमरेड एसके बक्सी के दूसरे स्मृति दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा को कॉमरेड बृंदा करात ने संबोधित किया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks