लखनऊ में आज दिनांक 18.04.2023 को 97 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये

(स्वास्थ्य विभाग लखनऊ)

राजधानी लखनऊ में आज दिनांक 18.04.2023 को 97 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये जो जनपद के आलमबाग-11, अलीगंज-19, चिनहट-17, सरोजनीनगर-12, सिल्वर जुबली-10 इन्दिरानगर-6, एन0के0 रोड-6 इत्यादि क्षेत्रों के है। आज 85 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में कोविड एक्टिव केसों की संख्या-887 है।
कोविड-19 से बचाव हेतु निम्न साविधानियां बरतने चाहिए।
ऽ वृद्ध एवं बच्चों को भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचे।
ऽ सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।
आज दिनांक 18.04.2023 को के0जी0एम0यू0, लखनऊ में 46 वर्शीय महिला रोगी की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। उक्त रोगी Dermatomyositis, Hypertension से ग्रसित थी, जिसका उपचार के0जी0एम0यू0 लखनऊ में चल रहा था, जहाॅ आज इनकी मृत्यु हो गयी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks