अमृतपुर विधायक के खिलाफ बैठे धरने पर छत्रिय समाज के लोग
अतुल ठाकुर की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद आज दिनांक 16/04/23 को भी भूख हड़ताल जारी है बीते दिनों अमृतपुर विधायक द्वारा ठाकुर समाज को को लेकर अभरता टिप्पणी लिखी थी हायत खोकर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी दिनांक 13 /04/ 2023 से अभी तक धरने पर है उस के बाद दिनांक 14 /04/23 भूख हड़ताल शुरू हो गई है और यह भूख हड़ताल जब तक अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य मौके पर आकर सर्जन इयत माफी नहीं मांगते हैं तब तक खत्म नहीं होगी उसके बाद उनका मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर हमारे साथ कोई भी घटना होती है इसके जिम्मेदार विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य विधायक होंगे बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत करके आंदोलन हर जिले में किया जाएगा आदेश अनुसार प्रदेश के हर जनपद में आंदोलन शुरू होगा संजय सोमवंशी प्रदेश महा सचिव भानु बबलू सोमवंशी भी मौजूद रहे