एटा-नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जलेसर तहसील पर सोमवार से होंगे नामांकन शुरू,

नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए जलेसर तहसील की तरफ बड़े वाहन रहेंगे प्रतिबंधित,
जलेसर तहसील परिसर में कल से जलेसर एवं अवागढ़ की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है,
नामांकन प्रक्रिया देखते हुए जलेसर थाना पुलिस द्वारा निर्देश किया गया है कि जलेसर तहसील परिसर की तरफ आने वाले बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे,
जलेसर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र द्वारा आगरा चौराहा,कटरा चौकी एवं जो तहसील की तरफ आने वाले रास्तों पर वेरीकेटिंग की गई है,
जलेसर तहसील पर चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक कोई भी बड़ा वाहन तहसील की तरफ नहीं आएगा,
अगर जलेसर तहसील पर हो रही नगर निकाय की चुनाव प्रक्रिया की तरफ कोई भी बड़ा वाहन आता है तो उसके खिलाफ जलेसर थाना पुलिस कार्यवाही करेगी,