
सिंदरी (घनबाद):-16अप्रैल । बांग्ला नववर्ष के दिन रात 8:00 बजे रविंद्र परिषद सिन्दरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम काआयोजन किया गया ।सबसे पहले रविन्द्र नाथ जी के मूर्ति पर माल्यार्पण जनरल सेक्रेटरी श्री एस.डी चटृराज के द्वारा किया गया उसके बाद स्थानीय कलाकारों के द्वारा नृत्य संगीत कविता पाठ हुआ।
आज के कलाकार जिन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया उनके नाम कुछ इस प्रकार है, मीता राहा, दीपा शाहा, जयंती, जीनिया, अनीशा, संगीता, दीपिका, अनुष्का, चैताली , पौशाली, रूना, रिया, पम्पा, अमित, काजल, सौमेन, देबजनी, प्राची। समस्त कार्यक्रम रविन्द्र परिषद कार्यकारिणी समिति श्री प्रवीण सरकार, श्री सुनील दास, श्री रंजीत आदि के द्वारा पूरा हुआ।