ऑलराउंडर ऋषभ मिश्रा के कुशल कप्तानी में शिवाय क्रिकेट क्लब फाइनल में लगभगहारी हुई बाजी को पलटकर बनी चैंपियन।

रोमांचक फाइनल मुकाबले में जयनारायण क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराकर शिवाय क्रिकेट क्लब बनी चैंपियन=
फाइनल मैच में 35 ओवरों में 190 रनो का विजय लक्ष्य लेकर उतरी शिवाय क्रिकेट क्लब एक समय 12 ओवरों में 5/50 रनो की नाजुक स्थिति में थी लेकिन हारी हुई बाजी को पलटकर ही खिलाड़ी बाजीगर बनता है और यही कहानी दुहरायी वीजी ट्रॉफी खिलाड़ी दिव्यप्रकाश सिंह ने =80 रन(40 गेंद,84,86) एवं स्टेट क्रिकेटर अभिषेक यादव=30 रन(30 गेंद,24,26) ने 6वें विकेट पर 130 रनो की साझेदारी कर जयनारायण क्रिकेट क्लब के जबड़े से जीत छीन लिया दिव्यप्रकाश सिंह=80 रन & 2/30 को मैन आफ द फाइनल मैच व में ऑफ द सीरीज का क्रमशः ट्रॉफी & 2,500/ नकद एवं ट्रॉफी & 5,100/ नकद पुरस्कार मिला।
जयनारायण के विकास मीना को बेस्ट बैट्समैन=ट्रॉफी & 3000/ कैश व शिवोय क्लब के स्टेट क्रिकेटर विराट जायसवाल को बेस्ट बॉलर का=ट्रॉफी & 3000/ नकद पुरस्कार मिला।
विजेता शिवाय क्रिकेट क्लब के कप्तान बेहतरीन क्रिकेटर ऋषभ मिश्रा को चमचमाती विजेता ट्रॉफी एवं 31,000/ नकद व उपविजेता जयनारायण क्रिकेट क्लब को चमचमाती ट्रॉफी एवं 18,000/ नकद पुरस्कार मिला।
यूपी रणजी ट्राफी में=400 विकेट लेने वाले लेजेंडरी ग्रेट फास्ट बॉलर इंडिया ए क्रिकेटर उबैद कमाल ने दोनो टीमों को पुरस्कृत किया पूर्व रणजी खिलाड़ी कुंवर वेंकटेश सिंह पूर्व रणजी खिलाड़ी यूपीसीए के डायरेक्टर जावेद अख्तर खान प्रख्यात न्यूरोलाजिस्ट प्रो.डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा प्रख्यात न्यूरोलाजिस्ट प्रो.डॉक्टर आर. एन.चौरसिया डॉक्टर अजय चौरसिया विंध्याचल चौबे एडवोकेट रंजन मिश्रा एडवोकेट नित्यानंद राय एडवोकेट सुरेन्द्र पांडेय एडवोकेट प्रमुख होटल व्यवसाई होटल रमादा के एम डी प्रदीप चौरसिया प्रमुख व्यवसाई अशोक चौरसिया डॉक्टर दिनेश तिवारी आदि सैकड़ों खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फाइनल मैच के अंपायर विलियर्स क्रिकेटर अनिल अस्थाना एवं बेहतरीन क्रिकेटर विनोद बिंद रहे तीसरे अंपायर अनिल कुशवाहा इसको राहुल सिंह एवं आब्जर्वर जमाल अख्तर रहे