
एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दो नाबालिग किशोरियों को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार, दोनों अपहृता सकुशल बरामद। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में वारंटी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0स० -173/23 धारा 363, 366 भादवि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट से संबंधित दो अपहृताओं को सकुशल बरामद करते हुए उक्त अभियोग में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता–
- चन्द्रभान
- ब्रजेश उर्फ विजय
पुत्रगण देवकरन निवासी कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह
- उ0नि0 श्री किशोरी लाल मीना
- का0 अमित तालान
- म0का0 शिवानी पोसवाल।