
आकाश तिवारी बने छात्र एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष
एटा ठाकुर अनिल सोलंकी जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा की आज (छात्र संघठन ) एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष आकाश तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा जी एन एस यू आई ने नियुक्त किया है।
आकाश तिवारी के नेतृत्व मे छात्र संघठन मजबूत होगा ।
पूर्व सांसद श्री मती सत्याबहन ने कहा की 2024 मे कांग्रेस की केंद्र मे सरकार बनेगी । जनता सब जानती है, युवा बेरोजगार है,नौकरी मिल नही रही है,महगाई चरम सीमा पर है।
विनीत परासर बाल्मीकी शहर अध्यक्ष एवं आदर्श मिश्रा डेनी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा की कांग्रेस का जनाधार लगातार बड़ रहा है। नगर पालिका चुनाव मे कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर पूजा अमरोही,ज्योति सोलंकी, भोले गुप्ता,मुकेश बघेल, सुभाष सागर पूर्व सभासद ,अजीत सोलंकी,जितेंद्र सिंह,संजेश यादव उर्फ़ रामू ,सोनू पंडित,चन्द्र कान्त गांधी,देवेंद्र राजपूत,मधुर कान्त कश्यप,अति शर्मा,राहुल यादव,विक्कू यादव,रौनक प्रताप सिंह,आशू ,आकास् पंडित,समर्थ मिश्रा,भानू ठाकुर,रोहित कुमार,विवेक शर्मा,रतनेश यादव,अनमोल यादव,आदि