
एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, देहात पुलिस द्वारा ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के ऊपर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में एएसपी एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी के ऊपर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2023 धारा 341, 504, 307, 173, 332, 353, 186, 506, 352 भादंवि व 3(2)5 व 3(1)द, 3(1)ध SC/ST एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. इन्द्रपाल उर्फ बन्टू 2. रूपन उर्फ रूपसिंह को मुखबिर की सूचना पर गदनपुर नहर पुल थाना कोतवाली देहात एटा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
- इन्द्रपाल उर्फ बन्टू
- रूपन उर्फ रूपसिंह निवासीगण ग्राम गदनपुर थाना कोतवाली देहात जिला एटा।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 श्री सुनील कुमार
2. उ0नि0 श्री रूपचन्द सिंह( चौकी प्रभारी जावडा )
3. का0 सुनील कुमार
4. का0 आशीष कुमार