*दसों निकायों से अध्यक्ष और सभासदों की टिकट लेने वालों की लंबी लाइश, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर दसों निकायों से अध्यक्ष और सभासदों की टिकट लेने वालों की लंबी लाइन रही। हर निकायों के दावेदारों के भाजपा नेताओं ने इंटरव्यू लिए। सभी से एक ही सवाल किया गया कि आप अपने बारें में बताएं।
भाजपा कार्यालय पर प्रभारी मंत्री केपी मलिक, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बधेल, सांसद एटा राजवीर सिंह राजू, फर्रूखाबाद सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिला प्रभारी नगेंद्र सिंह राठोर, विधायक विपिन वर्मा डेविड, विधायक वीरेंद्र वर्मा, विधायक संजीव दिवाकर, विधायक सत्यपाल सिंह राठोर, एमएलसी आशीष यादव आशू, चारों महामंत्री पहुंच गए। सबसे पहले एटा नगर पालिका के सभी दावेदारों को बुलाया गया। सभी से एक साथ सवाल किया गया कि आपको टिकट क्यों दिया जाए। सभी ने बारी-बारी से अपने पक्ष को रखा। ऐसे ही एक-एक कर सभी निकायों का नंबर आया। देरशाम तक यह प्रक्रिया चलती रही। मिरहची, मारहरा, अलीगंज, राजा का रामपुर, अवागढ़, जलेसर तथा सकीट के दावेदारों से बात की गई। इन सभी दावेदारों की वार्ता के बाद यह कमेटी सभी नामों पर चर्चा करेंगी। एक-एक निकाय से तीन-तीन दावेदारों के पैनल बनाएं जाएंगे। यह नाम पहले क्षेत्रीय कार्यालय भेजे जाएंगे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय को लिस्ट जाएगी। हाईकमान इन नामों पर चर्चा करने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी। माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की घोषणा 17 अप्रैल के बाद हो सकेंगी।