बडी धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब अंबेडकर जी की जंयती

एटा।खबर उत्तर प्रदेश के जिला एटा से है जहां विकास खंड निधौलीकलां क्षेत्र के कस्बा पिलुआ में आज भारतरत्न बाबा साहब डाँक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मदिवस पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ अंबेडकर पार्क से प्रारम्भ हुई झांकियो
से पहले बाबा साहब डाँक्टर भीमराव अंबेडकर के गले में फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया नीले रंग का तिलक लगाकर व पूजन कर के स्वागत किया।शोभायात्रा में बडी संख्या में भीड रही है मनमोहक झाकियां शमिल रही।गाडिय़ों मे डीजे पर नीले रंग का ध्वज फहराया गया जयजयकारो से गूंज उठे नर नारी के मन।पिलुआ कस्बे में कमेटी द्वारा विशाल अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिस का शुभारंभ सभी ग्राम वाशियों ने किया शोभायात्रा पिलुआ के पूराने थाने से लेकर पूरे गांव में पदयात्रा के साथ बाबा साहब डाँक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई है सभी सदस्य व पदाधिकारी भी शोभायात्रा को भब्य वनाने मे लगे रहे शोभायात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर डीजे पर धूम मचाते बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर स्वागत किया गया।आपको बता दें कि पिलुआ थानाध्यक्ष दिनेश सिंह अपने दल बल सहित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा के साथ चलकर सुरक्षा ब्यवस्था वनाऐ रखने में अहमभूमिका निभाई है.।