पीड़िता ने कोतवाली नगर में दर्ज कराई है रिपोर्ट, ईसाई समुदाय की जमीन पर किया है अवैध कब्जा
*जमीन पर कब्जा करने में सभासद और भाई पर केस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । चर्च के भूखंड पर अवैध कब्जा करने का सपा सभासद उनके भाई और साथियों पर आरोप लगा है। मामले की रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई है। साथ ही एक आरोप और है कि दीवार नहीं लगने दे रहे। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैगाव मेमोरियल चर्च के पास निवासी अनिल ज्ञान प्रकाश ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि डायसिस ऑफ आगरा, चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की संपत्ति एटा, कासगंज की देखभाल-प्रबंध, सुरक्षा की जिम्मेदारी है। संस्था का भूखंड गांव भगीपुर अंदर चुंगी, गांधी मार्केट कचहरी पर है। आरोप है कि जिस पर दो भाई सुनील यादव (सभासद), विजय यादव पुत्र प्रेमपाल यादव निवासी आगरा रोड ने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर लिया है। आपराधिक गतिविधियां कर रहे है। इतना ही नहीं बाउड्रीबॉल भी नहीं लगाने दे रहे है।
आरोप है कि चर्च में प्रार्थना करने वाले वाले लोगों से अभ्रदता करते हुए धमकाते है। आरोप है कि आरोपी समाज के लोगों के साथ इस तरह की हरकत कर धार्मिक उन्माद पैदा कर शहर का माहौल खराब कर सकते हैं। अतिक्रमण हटाने की भी मांग प्रशासन से की है। कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जमीन का बैनामा है। नक्शा पास कराते समय तहसील आदि की रिपोर्ट लगी है। फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। राजनीतिक द्धैष भावना से मुकदमें लिखे जा रहे है। प्रशासन चाहे तो जांच करा सकता है।
सुनील यादव, सभासद