जल है तो जीवन है।

अमृतधारा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत
मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की एक और पहल आज १३ अप्रेल २०२३ को कुष्ठ आश्रम में वाटर कूलर लगवाया गया और साथ ही साथ ये ज़िम्मेदारी भी ली की यह सुचारू रूप से हमेशा चलते रहे । गंगा की बहनों ने इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता दिखायी । श्रीमती संतोष कनोडिया व श्री मती डिम्पल अग्रवाल भाभी का विशेष सहयोग रहा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती यशा मोदी जी ,
मंडल क के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री पंकज टेकरीवाल , रास्ट्रिय संयोजक श्री आलोक बोहरा जी व प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्रीमती आयुषि अग्रवाल का सम्मान किया गया एवं अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता दिखायी।