
बेनियाबाग स्थित रहीम शाह रहमतुल्ला अलैह के दरगाह शरीफ पर रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ संपन्न
वाराणसी आज दिनांक 12/04/2023 को हर साल की तरह इस साल भी 20 वें रमज़ान को वाराणसी के बेनियाबाग बाग़ व नई सड़क स्थित अब्दुल रहीम शाह बाबा के दरगाह शरीफ पर 20 वें रमजान को रोजा इफ्तार का प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुस्लिम समुदाय के अलावा और भी धर्म के लोग शामिल होकर इफ्तार में गंगा जमुना तहजीब का मिसाल कायम किया और वही साथ में ही इफ्तार किया गया बाबा के दरगाह के आस्ताने रहीमिया के नाम से जाने जाते हैं अब्दुल रहीम शाह बाबा के दरगाह पर इफ्तार के बाद मुस्लिम समुदाय ने दरगाह शरीफ पर मगरिब की नमाज अदा की और उसके बाद अपने मुल्क की तरक्की के लिए दुआ भी किया गया वहीं सरपरस्ती राजू उर्फ काजू के नाम से जाने जाते हैं जोकि उनके भाई पप्पू और गद्दी नशीन साहब और दरगाह कमेटी के लोगों ने रोज़े इफ्तार के साथ-साथ वहां पर खाने-पीने का भी वेज बिरयानी कभी लंगर चला वहां पर बाबा के दरगाह के सरपरस्त ने यह भी बताया कि तीसरी पीढ़ी हमारी है जो रोज़े इफ्तार का सिलसिला चला आ रहा है और हमेशा 20 वें रमज़ान को अब्दुल रहीम शाह बाबा की मजार पर हर साल रोज़ा इफ्तार कराया जाता है।