17सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुए कर्मचारी समस्याओं के समाधान का किया

विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 के कार्यवाहक महामंत्री डॉ0आर0बी0सिंह अपने प्रतिनिधि मण्डल के साथ अध्यक्ष पावर कारपोरेशन से मिलकर 17सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुए कर्मचारी समस्याओं के समाधान का किया अपील अध्यक्ष महोदय द्वारा जल्द द्विपक्षीय वार्ता कराने का दिया आश्वाशन ।

वाराणसी 12 अप्रैल विद्युत मजदूर पंचायत उ.प्र. का 24वां द्विवार्षिक सम्मेलन दिनांक-08
अप्रैल 2023 को गन्ना संस्थान लखनऊ के उपरान्त आज दिनांक12 अप्रैल 2023 को संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ अध्यक्ष पावर कारपोरेशन से मिले और कर्मचारी समस्याओं से संबंधित 17 सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुये उनपर कार्यवाही का किया अपील।
मीडया सचिव अंकुर पाण्डेय ने बताया कि आज विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 के 24 वें द्विवार्षिक सम्मेलन के बाद प्रथम बार नए महामंत्री डॉ0आर0बी0
सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष पावर कारपोरेशन से मिला और उनको बाबा काशी विश्वनाथ जी की प्रतिमा के साथ रुद्राक्ष की माला सहित अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया जिसपर अध्यक्ष महोदय द्वारा नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ0आर0बी0सिंह को भी अंगवस्त्र पहनाकर उनको बधाई दी। वार्ता के दौरान डॉ0आर0बी0 सिंह ने अध्यक्ष महोदय को सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों द्वारा उठाई गयी समस्याओं को संकलित कर 17सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुए आग्रह किया कि इनके न्यौचित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता कराना सुनिश्चित करें जिससे कर्मचारियों में व्याप्त असन्तोष दूर हो सके जिसपर अध्यक्ष महोदय द्वारा जल्द से जल्द द्विपक्षीय वार्ता द्वारा मांग पत्र में उठाई गई समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री बी0सी0 उपाध्याय डॉ0आर बी0सिंह पी0एन0 तिवारी सन्नाउल्लाह खान जिउतलाल नरेंद्र शुक्ला अंकुर पाण्डे लालचंद यादव ए0के0शर्मा आदि रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks