निधौलीकलां में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
छापे में चार अपंजीकृत क्लीनिक सील किए, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । अपंजीकृतों के विरुद्ध रविवार को एसीएमओ डा.राममोहन तिवारी के नेतृत्व में छापामार अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ब्लॉक निधौलीकलां क्षेत्र में चार अपंजीकृत क्लीनिक सील किये गये। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र के अपंजीकृतों में हड़कंप मचा रहा।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ ने टीम के सहित निधौलीकलां में मुख्य बाजार में बेनीराम, निधौलीकलां रोड जवाहरपुर पीसीएफ गोदाम के पास अक्षय खान पुत्र दफेदार खान, काली मंदिर के पास निधौलीकलां में बंगाली डाक्टर चरनजीत सिंह और जलेसर रोड स्थित सुधाशु शेखर विश्वास के अपंजीकृत क्लीनिक को सील किया है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने कस्बा में की छापेमार कार्रवाई से दिनभर हड़कंप मचा रहा। कस्बा के अन्य अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी, एक्सरे संचालक अपनी-अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े रहे। जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बा में रही। अपंजीकृतों की नजर और जासूस उसके पीछे लगे रहे।
● तीन घंटे कस्बे में स्वास्थ्य टीम के रहने से क्लीनिक संचालकों में रही बेचैनी
●अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी बंद कर टीम जाने का करते रहे इंतजार
निधौलीकलां में रविवार को टीम भेजकर चार क्लीनिक सील कराये गये हैं। सील किये गये क्लीनिक संचालकों को जबाव देने के लिए नोटिस भी दिया गया है। आगे भी इसी तरह अभियान चलाकर अपंजीकृतों पर कार्रवाई की जाएगी।
—डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ, एटा।