दहेज न देने पर विवाहिता को बंधक बना बाल काटे, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,थाना मलावन के एक गांव निवासी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ससुरालीजन योगेश निवासी जमो जलेसर सहित चार ससुरालीजन बेटी से दहेज में दो लाख लाने की मांग करते थे। न देने पर बेटी को अपमानित किया। कमरे में बंधक बनाकर सिर के बाल काटकर बेटी को गंजा कर दिया।
धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। दूसरी थाना जैथरा के एक गांव निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि संजय निवासी वजीराबाद दिल्ली सहित चार ससुरालीजनों ने दहेज की खातिर बेटी का उत्पीड़न किया। दहेज में दस लाख की मांग की। न देने पर पिटाई की। इतना ही नहीं गर्भपात भी करा दिया है। जान से मारने की धमकी भी दी है। जैथरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांशीराम कालोनी मानपुर निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नितिन निवासी कांशीराम कालोनी सहित दो ससुरालीजनों ने दहेज में 50हजार न देने पर तलाक का दबाया। पांच माह का गर्भपात भी करा दिया है।