भगवान परशुराम जी 51 कुंडी अनुष्ठान को लेकर यह बैठक संपन्न

श्री राम धर्मशाला खरगोन बस स्टैंड मंदिर में परशुराम जी का फोटो का पूजन और दीप प्रज्वलित कर के मीटिंग का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जी वैष्णव एवं जिला अध्यक्ष दिलीप पंडित
श्री परशुराम जन्मस्थली 22 अप्रैल को जानापाव में विशेष अनुष्ठान किया जाएगा जिसमें 51 कुंडी महायज्ञ होने जा रहा है एवं समस्त विप्र ब्राह्मण समाज उपस्थित होंगे एवं एक दूसरे को लेकर के परिचय होगा अक्षय तृतीया के दिन जानापाव में जिस ब्राह्मण जोड़े को हवन कुंड में आहूत करना हो तो वे अपना नाम दर्ज कराएं फंड जमा कर के संगठन को मजबूती प्रदान करें जानापाव अक्षय तृतीया के दिन सुबह 7 बजे जाने का समय निश्चित किया है एवं कार्यक्रम में सम्मिलित जिला उपाध्यक्ष राजेश जी जोशी, जिला उपाध्यक्ष श्याम जी शर्मा जिला महा मंत्री सुरेश जी वैष्णव जिला मंत्री मयंक पंडित जिला मंत्री प्रशांत जी जोशी, जिला महा मंत्री सुमित परसाई जी, एवं अरुण परसाई मीडिया प्रभारी उपाध्यक्ष राहुल जी एवं श्री राम मंदिर जी के पुजारी योगेश शर्मा जी की धर्म पत्नी अन्य गण उपस्थित थे