रसोईया छुट्टी पर ,नौनिहाल पका रहे मिड डे मील
शासन की योजना को हवा में उड़ा रहे शिक्षक
मौके पर जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक ने दी धमकी
जैसे तैसे जान बचाकर भागे खंड शिक्षा अधिकारी

अलीगंज,एटा
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला प्रेमी ब्लॉक अलीगंज पर प्राथमिक विद्यालय नगला बेनी के प्रधानाध्यापक जिलेदार सिंह शनिवार को विद्यालय परिसर में बच्चों से रोटी सब्जी बनवा रहे हैं । यह चौंकाने वाला वाकिया अलीगंज विकास खंड का है ।जब शासन की मंशा के विरुद्ध विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिलेदार सिंह की मौजूदगी में विद्यालय के ही बच्चे स्वयं मिड डे मील बनाते दिख रहे हैं ।इतना ही नहीं जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज को प्रधानाध्यापक ने धमकी देते हुए कहा इस विद्यालय को ना ही चेक करो तो अच्छा है ।खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज वहां से जैसे तैसे शिक्षामित्रों की मदद से अपनी जान बचाकर भागे Iविद्यालय पर तैनात रसोइयों को छुट्टी दे दी गई ।अधिक जानकारी करने पर खंड शिक्षा अधिकारी को धमकी दी गई । और विद्यालय में किसी भी तरह का अवलोकन नहीं करने दिया ।मामले का लिखित संज्ञान खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज श्री सुरेंद्र कुमार अहिरवार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दिया है ।अग्रिम आदेश प्राप्त होते ही दोषी शिक्षित के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी ।