*जनपद एटा*
*जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में लॉक डाउन का सम्पूर्ण जनपद में कराया जा रहा अनुपालन*
*जलेसर तहसील के बॉर्डर सरायनीम पहुँचकर एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी संजय कुमार ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा*
*रविवार को प्रातः तहसील अलीगंज, जलेसर क्षेत्र में एसडीएम, सीओ द्वारा मय फोर्स के लिया जा रहा लॉक डाउन का जायजा*
*एटा शहर में एसडीएम अबुल कलाम, सीओ राज कुमार सिंह द्वारा लगातार पैनी नजर रखते हुए लॉक डाउन का कराया जा रहा अनुपालन*
*मुख्य बाजारों एवं सब्जी मण्डी में पुलिस बल द्वारा पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते हुए कराया जा रहा सोशल डिस्टैंस का पालन*
*अनावश्यक घूमने वालों पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी, कोरोना वायरस से बचाव हेतु एक दूसरे को किया जा रहा है जागरूक*