भीटे की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की जांच करने पहूंची मैडम के सामने पत्रकार को कवरेज करने पर मिली धमकी
सुल्तानपुर जिला के कादीपुर तहसील के सुरापुर चौकी के अंतर्गत तवक्कलपुर नगरा में गाटा संख्या 1679 भीटे की जमीन पर सरकारी नौकरी करने वाले सफाई कर्मी रामसिंगारे हरिजन पुत्र स्व०गनपति निवासी तवक्कलपुर नगरा को कब्जा करवा रहे क्षेत्रिय कानून गो हरीराम व क्षेत्रिय लेखपाल अनिल सिंह की सिकायत की खबर मीडिया में चलने की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार दोस्तपुर मैडम शालिनी सिंह पहूंची जांच करने ।
जहां मिडिया की मौजूदगी में भीटे की जमीन पर अवैध निर्माण का कार्य हो रहा था जब पत्रकार नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हो रहे निर्माण की विडियों बनाना चाहा तो पत्रकार को दबंग भू माफिया के साथ कुछ गुंडे टाईप के लोग सभाकान्त व रमाकान्त पुत्र रामसिंगारे,पंकज व विजय पुत्र अमरदेव,विरेन्द्र,रिंकू, पप्पू पुत्र स्व०लेधे हरिजन के साथ अन्य कुछ महिलाओं ने गाली गलौज व धमकी देकर कैमरे को बन्द करवाते हुए गाली गलौज व जान से मारने की धमकीयां देने लगे तथा स्वयं नायब ताहसिल दार दोस्तपुर शालीनी सिंह मैडम ने भी हो रहे निर्माण को न रुकवा कर मीडिया के पत्रकार को कवरेज करने से रोकने लगीं आखिर क्यों मुख्य मंत्री व प्रधानमंत्री के उमीदो पर पानी फेर रही है नायब ताहसिलदार शालीनी सिंह।